Indore Tragedy: बावड़ी से अब तक 35 शव निकाले गए, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी| NDRF| PM Modi | MK Stalin

2023-03-31 11

मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार को हुए हादसे में बावड़ी से अब तक 35 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. इंदौर संभाग के आयुक्त ने बताया है कि NDRF के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. रात में बावड़ी से 21 लाशें निकाली गईं. रामनवमी के दिन गुरुवार को दिन में लगभग 11:30 बजे ये हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस हादसे में एक दो नहीं बल्कि अब तक 35 जानें जा चुकी है.

#IndoreTragedy #MadhyaPradesh #Ramnavmi #Well #NDRF #PMModi #MKStalin #BJP #ShivrajSinghChouhan #IndoreTemple #HWNews